Yatharth Hospital में डेढ़ साल के बच्चे को दी एनेस्थीसिया की ओवरडोज,FIR

ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ अस्पताल में डेढ़ साल के बच्चे को एनेस्थीसिया की ओवरडोज देने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सूचना मिलने पर एकत्र होकर अस्पताल के बाहर हंगामा किया। मामला थाना बीटा-2 क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे के परिजनों को समझा कर शांत किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा में बने यथार्थ अस्पताल में डेढ़ वर्षीय बच्चे को भर्ती कराया गया जहां उसका आगे इलाज होना था। डॉक्टरों ने उसे अत्यधिक मात्रा में एनेस्थीसिया दे दिया, जिस कारण बच्चे की तबीयत सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गई। इस मामले में पुलिस ने बच्चों के परिजनों से तहरी लेकर अस्पताल के स्टाफ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यहां से शेयर करें