Delhi: महरौली के जंगलों से बरामद हुई श्रद्धा की हड्डियां, आफताब पूनावाला को होगी सजा!

दिल्ली में जघन्य श्रद्धा हत्याकांड में अब पुलिस को ऐसे सबूत हाथ लगे है जिससे पुलिस उसको सजा दिला सकें। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस ने महरौली के जंगलों से हड्डियों को बरामद करने के बाद डीएनए का मिलान मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों कर लिया है। ये भी जानकारी फिलहाल पुलिस सूत्रों से ही मिली है।
खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल से जो हड्डी के नमूने लिए थे, उनका डीएनए श्रद्धा वाकर के पिता के डीएनए से मेल खा गया। कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा को उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंट दिया था, और उसके बाद श्रद्धा वाकर के शरीर के 35 टुकड़े करके एक फ्रिज में रखे। वह रोजाना रात मे घर से बाहर जाता और शवों को जंगल मे ंफेंक कर आया था।दिल्ली के जघन्य श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस द्वारा महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों के डीएनए का मिलान मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों से हो गया है। सूत्रो के अनुसार महरौली के जंगलों में वालकर के शव के टुकड़ों की तलाश करते समय दिल्ली पुलिस को 13 हड्डियां बरामद हुई थीं।

यहां से शेयर करें