Greater Noida: सपा ने बैठक कर नगर निकाय चुनाव की बनाई रणनीति
1 min read

Greater Noida: सपा ने बैठक कर नगर निकाय चुनाव की बनाई रणनीति

आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने रविवार को रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर में बैठक का आयोजन किया। बैठक में नगर पंचयात अध्यक्ष एवं वार्डों के सभासद पद पर पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सपा कार्यकर्त्ता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए नगरों के सभी मोहल्लो में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि नगरों के समुचित विकास के लिए सपा के प्रत्याशियों का जीतना आवश्यक है। क्योंकि समाजवादी पार्टी ही केवल विकास की राजनीति करती है। भाजपा और बसपा को जनता की समस्याओं से कोई लेना- देना नहीं है। यह दल तो केवल अपने राजनैतिक हित के लिए जनता को गुमराह करने का काम करते है।
पूर्व चेयरमैन गजराज नागर ने कहा कि भाजपा के शासन काल में जनता के हितों कि अनदेखी कि जा रही है। आज गरीब, मजदूर, किसान, व्यापारी सभी परेशान है, लेकिन ये तानाशाह सरकार किसी की नहीं सुन रही है।पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र नागर ने कहा कि समाजवादी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली और विकास करने वाली पार्टी है।
इस मौके पर मुख्य रूप से स्वतंत्रपाल सिंह, नरेंद्र नागर, इंदरपाल छौकर, सुधीर तोमर, औरंगजेब अली, जगवीर नंबरदार, राजेश रोही, हैप्पी पंडित, संजीव त्यागी,  लोकेश जनमेदा, इजराइल कुरैशी, सागर शर्मा, देवेंद्र भाटी, बालेन्द्र कौशिक, अलीम सलमानी नवाव कुरैशी, केशव पंडित, सलीम राव, ताहिर अली, डॉ जावेद आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें