Breaking: जीएसटी विभाग का व्यापारियों में खौफ, कर रहे दुकानें बंद

शहर में आजकल एक अजीबोगरीब तरह का माहौल देखने को मिल रहा है। दुकानदार जीएसटी विभाग से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी अचानक से दुकान बंद कर भूमिगत हो जाते हैं तो कभी खुद ही शटरडॉउन कर के अंदर बंद हो रहे हैं। सेक्टर 9 और 10 में भी जीएसटी विभाग की ओर से लगातार छापेमारी चल रही है अट्टा मार्केट, भंगेल, हरौला, सलारपुर, गेझा, मामूरा आदि में जीएसटी विभाग का खौफ देखने को मिल रहा है। बीते दिन भंगेल का पूरा बाजार बंद रहा। जब जय हिंद जनाब ने यहां जानने की कोशिश की कि बाजार बंद क्यों है तो पता चला कि दुकानदार खौफ में है कि जीएसटी विभाग के अधिकारी छापा मारने वाले हैं। इसीलिए उन्होंने दुकान बंद की है सेक्टर 9 और 10 में छोटी फैक्ट्रियां चलाने वाले कई व्यापारियों पर भी छापे मारे गए जिन पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

ऐसे तो व्यापार हो जाएंगे ठप
यूपी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन का कहना है कि जीएसटी विभाग का खौफ व्यवापारियों में इस लिए है कि वे छापेमारी के दौरान उन्हें पड़ताडित करते है। कुछ व्यवपारियों पर गलत तरीके से दण्ड भी लगाया जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि ऐसे तो व्यापार ठप हो जाएंगे।

यहां से शेयर करें