Greater Noida:पुलिस ने पहले ही दिन कमिश्नर को दिया ईमानदारी का गिफ़्ट

पुलिस को चाहे जितना भी बुरा भला कहा जाए लेकिन मुसीबत में वही काम आती हैं । पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए कुछ ही मिनटों में एक करोड़ रुपये के ज़ेवरात ढूँढ कर एनआरआई परिवार को लौटाए है ।पुलिस की इस टीम की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है ।दरअसल 30 नवंबर को निखिलेश कुमार सिन्हा पुत्र  कृष्ण चन्द्र सिन्हा पताः ए-202 समृद्धि ग्राण्ड एवेन्यु आम्रपाली ग्रीन वैली, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट द्वारा थाना बिसरख पर सूचना दी कि हम लोग लदंन में रहते है और अपनी पुत्री की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा आये थे। अपने सामान सहित गौर सरोवर पोर्टिको होटल गौर सिटी 1 पहुँचे तो हमसे अपना एक बैग जिसमें शादी से सम्बन्धित समस्त गहने आदि थे। वह उबर टैक्सी गाड़ी संख्या यूपी 14 एफटी 4003 में छूट गया है। इस सूचना के आधार पर थाना बिसरख पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जाँच करते हुए पता ट्रेस करने हेतु उबर ऐप के गुरूग्राम कार्यालय पर जाकर वाहन की लाइव लोकेशन प्राप्त करते हुए लालकुँआ जनपद गाजियाबाद से वाहन व चालक को पकड़ा गया चालक द्वारा बताया गया बैग पीछे डिग्गी में रखा हुआ था मुझे जानकारी नही थी।

बैग में ताला लगा हुआ था बैग को मय चालक व वाहन के थाना बिसरख लाकर शिकायतकर्ता के सामने खोला गया तो इनके समस्त गहने जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है । बैग में सुरक्षित पाये गये जिनको  निखिलेश कुमार सिन्हा के सुपुर्द किया गया पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य का एनआरआई द्वारा आभार व्यक्त किया गया। नई कमिश्नर के पद सँभालते ही पुलिस ने उनको ईमानदारी का गिफ़्ट दिया है।

यहां से शेयर करें