जेपी ग्रीन्स में अवैध रूप से बनाए गए हेलीपैड पर अब प्राधिकरण का रुख सख्त हो गया है। हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की बजाय अब बुलडोजर चल रहा है। ग्रेनो प्राधिकरण की ओर से अवैध रूप से सोसाइटी में बनाए गए स्ट्रक्चरओं की सूची तैयार कर ली गई है। एनआरआई सोसाइटी में बनाई गई दो दुकानें भी प्राधिकरण की ओर से सील कर दी गई हैं। प्राधिकरण का कहना है कि बगैर अनुमति के जेपी ग्रींस में हेलीपैड बना कर उसका संचालन किया जा रहा था। आरडब्ल्यूए की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इसकी शिकायत की गई थी। आपको मालूम होगा कि सुपरटेक ट्विन टावर की शिकायत भी आरडब्ल्यूए ने ही की थी, जिस पर ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया।