राजस्थान की यात्रा रहुल पर पड़ सकती है भारी, पायलट कमान सौंपने की मांग

राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस आलाकमान फंसते नजर आ रहे है। इसके कई कारण भी सामने आ रहे हैं। पहला- गहलोत गुट के बगावती तेवर दिखाने के बाद भी अब तक नोटिस दिए गए तीन नेताओं पर कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने भी कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे दिया। उधर दूसरी तरफ सचिन पायलट के मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से कांग्रेस गुर्जर समाज के सीधे निशाने पर है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तक को रोकने की धमकी दे भी चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने साफ कर दिया कि अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता तो गुर्जर समाज भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेगा। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी सचिन पायलट को सीएम कब बनाएंगे इस सवाल के जवाब के साथ राजस्थान आएं, वर्ना उनकी भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध किया जाएगा। कांग्रेस के सामने कई चुनौती आ रही है।

यहां से शेयर करें