नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने शहर में बहुमंजिला इमारतों के संरचनात्मक आँडिट के लिए एक नीति प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है यह नीति बिल्डर के साथ-साथ रेजिडेंट्स एसोसिएशन की भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों के अनुपालन में मददगार होगी। यही नहीं इस नीति से आॅडिट के दौरान दोषपूर्ण पाए जाने पर इमारतों एवं संरचनाओं की मरम्मत का रास्ता भी खुलेगा। इस नीति को लागू होने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। नोएडा में लगभग 100 बहुमंजिला इमारत परियोजनाएं हैं, जिनमें कई टावर भी हैं।