सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के नाम पर लोगों की आह निकल जाती है। निकले भी यूं न जब डाक्टर ऐसे हो। दरसल पत्नी को ठेली पर लेकर एमएमजी अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग को डॉक्टरों ने टकरा दिया। महिला को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। महिला का पति दो दिन से अपनी बुढी पत्नी को लेकर अस्पताल के चक्कर काट रहा है, मगर उसे भर्ती नहीं किया गया।
जानकारी के अनुसार विजयनगर की सुदामापुरी कॉलोनी में रहने वाला निरंजन हाथ ठेली से बिल्डिंग मैटेरियल की सप्लाई का काम करता है। निरंजन अपनी पत्नी सीमा को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल ले जाने की सलाह देकर वापस भेज दिया। इसी बीच कुछ मीडिया कर्मियों के हस्तक्षेप के बाद महिला मरीज को आनन-फानन में इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पहले उसे काफी देर तक बैठा कर रखा और उपचार नहीं किया।
काफी देर बाद उन्हें टकरा दिया। महिला के पति निरंजन ने बताया कि गुरुवार को भी उनकी पत्नी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसकी वजह से वह गुरुवार को भी पत्नी को लेकर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में आए थे, लेकिन उसे भर्ती करने बजाय वापस लौटा दिया गया।
ये कहा सीएमएस ने
सीएमएस डॉ. मनोज चतुर्वेदी ने कहा, इमरजेंसी में आई महिला मरीज की स्थिति बहुत गंभीर नहीं थी। इसलिए उसे वापस किया गया।