नई दिल्ली। होंडा इंडिया ने अपनी टुअरर बाइक गोल्डविंग की डिलिवरीज शुरू कर दी हैं। इस बाइक को 2018 ऑटो एक्स्पो में लॉन्च किया गया था और इसकी अच्छी-खासी बुकिंग्स हुई थीं। भारत में इस बाइक की केवल 50 यूनिट्स बेची जाएंगी। होंडा ने गोल्डविंग बाइक की दुनियाभर में बुकिंग लेना बंद कर दिया है क्योंकि यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है और इसकी सभी यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं। नई दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 26.8 लाख रुपये है। गोल्डविंग टुअर वर्जन की कीमत 28.49 लाख रुपये है। कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि भारत में दोनों वर्जन्स की कितनी यूनिट्स लाई जाएंगी। नई होंडा गोल्डविंग मोटरसाइकल में 1833सीसी का पावरफुल इंजन है जो कि 124 बीएचपी का पावर और 169 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस, 6 स्पीड मैन्युअल और डीसीटी गियरबॉक्स से लैस है। होंडा ने इस ग्रैंड टुअरर बाइक में चार राइडिंग मोड्स, टुअर, स्पोर्ट, इकॉनमी और रेन दिए हैं। सिलेक्टेड मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन डैम्पिंग को अजस्ट करेगा। शहर में चलाने के लिए इसमें आइडल स्टॉप सिस्टम है जो कि तीन सेकेंड इंजन के काम में न आने पर इसे खुद ही बंद कर देगा। राइडर को इंजन दोबारा स्टार्ट करने के लिए थ्रॉटल को ट्विस्ट करना होगा। डीसीटी गियरबॉक्स की मदद से बाइक को वॉकिंग मोड में चलाया जा सकेगा। इससे बाइक को 1.6 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आगे और 1 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पीछे चलाया जा सकेगा। इस बाइक में रिवर्स गियर भी दिया गया है। गोल्डविंग का भारत में हार्ली डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, मोटो त्रह्व55द्ब रूत्रङ्ग-21 और इंडियन रोडमास्टर से मुकाबला होगा। गोल्डविंग की ही तरह इन सभी बाइक्स को भी भारत में सीबीयू रूट के जरिए इंपोर्ट किया जाता है।