सीतापुर थाना क्षेत्र गांव में आठ साल की मासूम हुई हैवानियत का शिकार। बुधवार शाम करीब चार से पांच के बीच आठ साल की मासूम को घर में अकेला देख मोबाइ देने के बहाने से अपने घर ले गया और दुराचार की वारदात को अंजाम दे डाला।
पिता काम पर गये हुए थे और मां भी घर पर नहीं थी। इसी चिज का मौका पाकर रजनीश निवासी भेड़िया मजरा नयागांव का उधर से गुजर रहा था।
मासूम को घर पर अकेला देखकर युवक ने मोबाइल फोन देने के लालच से अपने घर ले गया और उसके साथ दुराचार किया। उधर घर पहुंची मां अपनी पुत्री को घर में ना पाकर खोजबीन करने लगी। रजनीश के घर के पास पहुंचने पर अपनी बेटी की चीख-पुकार सुनकर वह घर के अंदर जा पहुंची तो वह वहां के हालात देख सन्न रह गई। इसी बीच रजनीश मासूम की मां को देखकर फरार हो गया।
मासूम की मां द्वारा घटना की जानकारी अपने पति को दी और पति ने सारी सूचना पुलिस को दी। मासूम के साथ हुई घटना से पूरे गांव में दहशत हो गई और लोगो आक्रोशित हो गए। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थितियों को काबू किया और पुलिस ने केस दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है।