7वीं के छात्र ने शिक्षकों की पिटाई से आहत होकर लगाई फांसी…

संभल में गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कैल गांव में शिक्षकों की पिटाई से आहत कक्षा सात के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एक शिक्षक छात्र को घर से बुलाकर स्कूल ले गया था। वहा उसको कमरे में बंदकर के दो शिक्षकों समेत तीन लोगों ने बेहरमी से पीटा। कमरे के बाहर छात्र की मां उसको छोड़ने की गुहार लगा रही थी। लेकिन किसी ने उसकी बात नही सुनी। छात्र की मौत से परिवार सदमें में है। छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षकों समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के गांव निवासी भूरे सिहं का 13 वर्षीय बेटा दानवीर गांव के ही निजी स्कूल में 7वी कक्षा में पढ़ता था। सोमवार सुबह को स्कूल का एक शिक्षक छात्र को उसके घर से बुलाकर ले गया। शिक्षक ने छात्र की मां शांति देवी से भी स्कूल आने को कहा। शिक्षको ने कमरे में बंद करने के बाद पूछताछ की पूछताछ के बाद शिक्षकों ने छात्र की पिटाई की। छात्र दानवीर की मां शांतिदेवी भी स्कूल में पहुंच गई। वहा पहुंचने के बाद शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहे थे। मां ने बेटे को पिटता देखा तो वह अपने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाने लगी। कुछ देर बाद शिक्षकों ने छात्र को छोड़ दिया। जब घर वाले खेत पर गए हुए थे। तो छात्र ने शिक्षकों दुआरा पिटाई लगाने से फांसी लगा ली। यह सब देख घर में कोहराम मच गया। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।

 

और पढें:https://jaihindjanab.com/noida-news-preparations-to-cut-electricity-connections-going-on-in-the-name-of-ancestors/

यहां से शेयर करें