कराटे बेल्ट एग्जाम में 72 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

ghaziabad news   कराटे वेलफेयर सोसायटी ने रविवार को नेहरू नगर स्थित रोटरी क्लब आॅफ में कराटे बेल्ट एग्जाम का आयोजन किया गया। परीक्षा में अलग-अलग स्कूलों के 72 खिलाड़ियों (महिला एवं पुरुष) ने भाग लिया।
संस्था के महासचिव राजीव मुंडेलवाल ने बताया कि खिलाड़ियों ने येलो, आॅरेंज, ग्रीन और पर्पल बैल्ट के लिए परीक्षा दी। मेरठ, मथुरा, गौतमबुद्धनगर और मोदीनगर से आए यूएसआईकेएफ के अनुभवी कोचों शिहान पवन सिरोही, रेनशी सिराज अहमद, शिहान रंजीत कुमार और सेंसेई लवली शर्मा ने परीक्षा ली और आत्मरक्षा की तकनीकें सिखाईं।
संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार कौशिक ने बताया कि परीक्षा में 8 से 18 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि “कराटे आत्मरक्षा के लिए बेहतरीन माध्यम है। यह केवल खेल नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का भी साधन है।
संरक्षक बीएल. बत्रा ने कहा कि येलो बेल्ट में शगुन कोहली, मनुश्री, सिद्धार्थ, नाविका, नव्या, रुद्राक्षी, आॅरेंज बैल्ट में ओमप्रकाश, खुशी, शिवांश, याशिका, ग्रीन बेल्ट में अवंतिका, हिमांशु, प्रियंका, और पर्पल बेल्ट में उत्कृष्टता सैनी, कृति पांडेय प्रमुख रहे।
पूर्व राज्य मंत्री चौधरी निरपाल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता चौधरी तेजपाल, रविंद्र चौहान, पार्षद नीरज गोयल, सुखपाल सिंह, कुणाल त्यागी, सुरेंद्र यादव, रोटरी क्लब अध्यक्ष आर.टी.एन. राजकुमार गर्ग व सचिव डॉ. प्रशांत मित्तल का विशेष सहयोग रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें