मलाइका खूबसूरती से संपन्न शख्सियत हैं : अनुषा दांडेकर

जॉकी अनुषा दांडेकर ने अभिनेत्री मलायका अरोड़ा को सच्ची और खूबसूरती से संपन्न शख्सियत बताया है। टीवी शो ‘इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडलÓ की सह-निर्णायक अनुषा ने अभिनेत्री को उनके 45वें जन्मदिन की बधाई दी। इस शो में मलाइका भी निर्णायिका की भूमिका में हैं। उन्होंने लिखा, खूबसूरत महिला को जन्मदिन की बधाई। जब आप किसी से प्रेरित होते हैं और वे बिल्कुल वैसे हों जैसी आपने उनके लिए कल्पना की हो, तो यह जानकर बहुत अच्छा लगता है। आप सच्ची, आश्चर्यजनक और खूबसूरत आत्मा की धनी हैं।

यहां से शेयर करें

44 thoughts on “मलाइका खूबसूरती से संपन्न शख्सियत हैं : अनुषा दांडेकर

Comments are closed.