महापौर तथा नगर आयुक्त ने बैठक कर जिले को ग्रीन गाजियाबाद बनाने की बनाई कार्य योजना
ghaziabad news नगर निगम ने शहर में इंदिरापुरम योजना के तहत 185 करोड़, 15 वित्त योजना के तहत 106 करोड़, एयर क्वालिटी के तहत 71 करोड़ तथा अमरुत योजना के तहत 15 करोड़ समेत कुल 377 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी दी।
जबकि 50 करोड़ के नालों का निर्माण तथा 50 करोड़ सड़क सुधार में लगाए जाएंगे, इसके अलावा 20 करोड़ पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए तथा 25 करोड़ सीवर लाइन के कार्यों के लिए रखा गया है। उद्यान विभाग 11 करोड़ से पार्कों का जीर्णोद्धार कराएगा। प्रकाश विभाग लगभग 14 करोड़ से इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, स्वास्थ्य विभाग को 15 करोड़ दिए गए हैं
ghaziabad news
महापौर ने बताया कि ऐसे क्षेत्र जहां विकास की अधिक आवश्यकता है। उनको प्राथमिकता पर विकसित किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार मलिन बस्तियों में अन्य क्षेत्रों में भी कार्य कराए जाएंगे, आंतरिक वार्डों के साथ-साथ मुख्य मार्गो को भी सुसज्जित किया जाएगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सभी मदों से प्राप्त होने वाली धनराशि से शहर को न केवल विकास की ओर बढ़ाया जाएगा बल्कि वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्य योजना बनाते हुए शहर को ग्रीन गाजियाबाद बनाने की योजना को सफल बनाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि 15 वित्त से लगभग 106 करोड़ के कार्य आंतरिक वार्डों के साथ-साथ मुख्य मार्गो में भी कराए जाएंगे। जिसमें 60 करोड़ के कार्य सफाई, 26 करोड़ के नाला निर्माण तथा 24 करोड पेयजल व्यवस्था तथा सिविर लाइन व्यवस्था के लिए उपयोग में लिए जाएंगे, सभी विकास कार्यों को 15 वित्त समिति से अनुमति मिल गई है।
नगर आयुक्त ने बताया कि अमरुत के तहत 15 करोड़ की लागत से वॉटर कनेक्शन को बढ़ाया जाएगा तथा वाटर स्काडा की शुरूआत भी गाजियाबाद में की जाएगी। जलकल विभाग हाईटेक होगा और जलकल विभाग जानापूर्ति की मॉनिटरिंग आॅनलाइन कर सकेगा।
ghaziabad news