modinagar news 35 यू पी वाहिनी एनसीसी ने वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पी के सिंह,वाहिनी के सूबेदार मेजर परमानंद, सुबेदार सरदार सिंह,मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में
एमएमजी अस्पताल के डॉ संदीप पवार एवं डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने अपनी सेवाएं दी और 19 यूनिट ब्लड एकत्रित किया।
मोदी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने रक्तदान कर युवाओं को राष्ट् के विकास व राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।
वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिंह ने रक्तदान करने वाले सभी एन सी सी कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें समय समय पर रक्त दान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान वाहिनी के सूबेदार सरदार सिंह, हवलदार संतोष, महिंद्र रसियाल , पवन कुमार, सीटीओ ज्योंति सचदेवा, अनुराग गुप्ता मौजूद रहे।