एक दिन में 32 हजार ने नमो भारत में भरी उड़ान
1 min read

एक दिन में 32 हजार ने नमो भारत में भरी उड़ान

रिकॉर्ड: नमो भारत ट्रेन का संचालन कर रही एनसीआरटीसी का स्लोगन गति से प्रगति साबित होने लगा है सच
ghaziabad news  गति सबको पसंद है, गति के साथ सुरक्षा भी हो तो फिर क्या कहने। साहिबाबाद- गाजियाबाद और मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालन कर रही एनसीआरटीसी का स्लोगन गति से प्रगति सच साबित होता दिखने लगा है। दिल्ली – मेरठ कॉरिडोर अभी पूरा होना बाकी है, लेकिन लोग नमो भारत में सवारी कर हवा से बातें करने को आतुर हैं। रक्षाबंधन के मौके पर देश की पहली रीजनल रैपिड रेल नमो भारत के मेरठ साउथ स्टेशन तक परिचालन शुरू होने को लोगों ने गर्मजोशी के साथ लिया और पहले ही दिन 32 हजार यात्रियों ने सफर कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच संचालित हो रही नमो भारत ट्रेन में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 27 हजार यात्रियों के सफर करने का रिकॉर्ड बना था। बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली और मेरठ के बीच सड़क मार्ग से यात्रा करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अक्टूबर, 2023 में साहिबाबाद और दुहाई के बीच परिचालन शुरू होने के बाद नमो भारत ट्रेन मार्च, 2024 में मोदीनगर तक पहुंच गई थी। इस वर्ष कांवड़ यात्रा पर लोगों को मोदीनगर तक ही सही नमो भारत एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हुई थी।

ghaziabad news

सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक हुआ संचालन
हालांकि मेरठ साऊथ स्टेशन यात्रियों के लिए रविवार दो बजे से खोल दिया गया था लेकिन सोमवार को ऐसा पहला दिन था जब पूरे दिन नमो भारत साहिबाबाद और मेरठ के बीच दौड़ी। रक्षाबंधन पर एनसीआरटीसी के तोहफे का लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस्तकबाल किया और जमकर ह्लउड़ानह्व भरी। अक्टूबर, 2023 से अब तक 21 लाख लोगों से अधिक लोगों को सफर करा चुकी नमो भारत ट्रेन ने एक ही दिन में 32 हजार लोगों को गंतव्य पर पहुंचाकर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
अगली बार दिल्ली तक सफर करने का मिलेगा मौका
एनसीआरटीसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले बरस रक्षाबंधन पर सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर नमो भारत ट्रेन नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। जून, 2025 तक दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर पूरी तरह परिचालित करने की तैयारी है। रक्षाबंधन पर दिल्ली और मेरठ की बहनों के लिए समय कोई बाधा नहीं होगी और एक घंटे से भी कम समय मेरठ में रहने वाली बहन दिल्ली पहुंचकर अपने भाई को राखी बांध सकेगी।

ghaziabad news

कांवड़ यात्रा के मौके पर नमो भारत साबित होगी विशेष तोहफा
रक्षाबंधन से पहले कांवड़ यात्रा के दौरान भी नमो भारत ट्रेन दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करने वालों को विशेष तोहफा साबित होगी। जब कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली- गाजियाबाद – मेरठ रोड के साथ दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे भी भोले के जयकारों से गूंज रहा होगा तो सामान्य यात्री नमो भारत के जरिए दिल्ली- मेरठ के बीच उड़ान भर रहे होंगे। उस समय नमो भारत में यात्रा करना किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा, क्योंकि नमो भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कांवड़ यात्रा भी अदभुत नजारे देखने का मिलेंगे।
मोदीनगर तक रोजाना 10 से 15 हजार करते थे यात्रा
कांवड़ यात्रा के दिनों को छोड़ दिया जाए तो मार्च, 2024 में साहिबाबाद से मोदीनगर तक नमो भारत का परिचालन शुरू होने के बाद रोजाना 10 से 15 हजार लोग यात्रा कर रहे थे। अब सामान्य दिनों में भी यह संख्या 20 हजार से ऊपर रहने की संभावना है। खासकर गाजियाबाद से मेरठ तक सफर करने वालों की संख्या बढ़ेगी। स्टैंडर्ड क्लास में गाजियाबाद से मेरठ तक नमो भारत का किराया 90 रुपये रखा गया है, प्रीमियम क्लास में यह राशि दोगुनी होगी, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि लोग आधे घंटे से भी कम समय में गाजियाबाद से मेरठ और मेरठ से गाजियाबाद पहुंच सकेंगे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें