28 वर्षीय पूत्रवधू ने 70 साल के ससुर से रचाई शादी

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बहुत ही चौंका देने वाला वाकया सामने आया है. एक ससुर ने अपनी ही बहु से शादी कर ली. आपने शादीशुदा जोड़ियों के बीच 5 साल, 7 साल, 10 साल यहां तक कि 15 साल तक भी अंतर देखा होगा. परंतु अगर वधु 28 वर्ष की और उसका वर 70 वर्ष का हो तो आप क्या कहेंगे. यह किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई एक सच्ची शादी के बारे में है.
बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश यादव ने अपनी पुत्रवधु 28 वर्षीय पूजा से मंदिर में विवाह कर लिया. बुजुर्ग की अपनी बहू के साथ मंदिर में हुई शादी की फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का बिषय बन गई है.

इस खबर को भी पढ़ें- Ramcharitra Manas: स्वामी के बयान में अखिलेश का हाथः मौर्य

बता दें कि गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है. इनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है. कैलाश के चार बच्चों में से तीसरे नंबर की बहू के पति की मृत्यु के बाद पूजा अकेली हो गई थी. उसकी दूसरी शादी भी करा दी गई, लेकिन वह घर उसे पसंद नहीं आया. जिसके बाद वह फिर अपने पहले पति के घर लौट आई. इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया और उम्र व समाज की जंजीर तोड़ दोनों ने मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे लिए.

नए रिश्ते से खुश है पूजा
ख़बरों के मुताबिक यह शादी दोनों की रजामंदी से हुई है. शादी के वक्त ग्रामीणों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. समाज की परवाह किए बगैर दोनों की यह शादी अब चर्चा में हैं. उधर पूजा भी अपने इस नए रिश्ते से खुश नजर आई.

इस खबर को भी पढ़ें- उत्कृष्ट Fire Service के लिए नेत्रपाल समेत 9 को पदक

इस शादी के बारे में सुन कर क्षेत्र के लोगों के अलावा वहां की पुलिस भी हैरान है. जब इस अनोखी शादी की बात पुलिस तक पहुंची तो अफसर भी हैरान रह गए. थाना प्रभारी बड़हलगंज ने बताया हमें इस शादी की जानकारी वायरल हो रही फोटो से ही पता चली है. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्‍होंने कहा कि यह दो लोगों का आपसी मामला है, यदि किसी को शिकायत होगी तो पुलिस जांच कर सकती है.

यहां से शेयर करें
Keshav Prasad Maurya Previous post Ramcharitra Manas: स्वामी के बयान में अखिलेश का हाथः मौर्य
Next post भाजपा नहीं छोड़ने पर सपा नेता ने पत्नी को छोड़ा, दूसरी निकाह की कर रहा तैयारी!