फिल्म जिला गोरखपुर के पोस्टर के बाद बंद हुई फिल्म का निर्माण
लखनऊ। जिला गोरखपुर फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फिल्म का निर्माण बंद कर दिया गया, यानी अब जिला गोरखपुर फिल्म नहीं बनेगी।
आप को बतादें कि जिला गोरखपुर फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक पर आधारित थी। फिल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी ने एक बयान कर कहा है कि वे इस फिल्म को अब नहीं बनाएंगे। शनिवार को जिला गोरखपुर का पोस्टर रिलीज किया गया था। इसके बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध आया था। मामला इतना बढ़ गया कि फिल्म के निर्माता निर्देशक विनोद तिवारी ने देश और समाज हित में फिल्म को बंद करने की घोषणा की। पोस्टर के रिलीज होते ही ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी कि जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक पर आधारित है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी ने खुद जानकारी दी कि वे किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते इसलिए इस प्रोजेक्ट को बंद कर रहे हैं। दरअसल फिल्म का पहला पोस्टर, विवादों से घिर गया था। इस फिल्म को नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा था। पोस्टर में भगवा वस्त्र धारण किए शख्स को अपने पीछे रिवाल्वर छिपाए दिखाया गया है। उस शख्स का हुलिया पूरी तरह से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा ही दिख रहा है।