चैकिंग में 24 लोग पकड़े गए बिजली चोरी करते, मुकदमा दर्ज

shikohabad news :  अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी शिकोहाबाद, अवर अभियंता अनिल कुमार व विद्युत प्रवर्तन दल के साथ हाई लाइनलॉस 11 केवी सिटी फीडर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत स्टेशन रोड स्थित एक अविद्युतीकृत कालोनी में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया । बिजली विभाग के अभियान से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बिजली विभाग की टीम को देखकर लोग अपनी अपनी केबल उतारने के लिए दौड़ पड़े। चैकिंग अभियान के दौरान दो दर्जन लोगों को अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया गया । इन सभी 24 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के अंतर्गत विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है । जेई अनिल कुमार ने शहर के सभी उपभोक्ताओं से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी का प्रयास न करें। सभी लोग अपने कनेक्शन करा लें, अन्यथा जांच के दौरान चोरी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

shikohabad news :

यहां से शेयर करें