231st birth anniversary of Maharaja Gulab: एसएमजीएस अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित

231st birth anniversary of Maharaja Gulab: जम्मू। डोगरा राजवंश, जम्मू कश्मीर राज्य के संस्थापक महाराजा गुलाब सिंह की 231वीं जयंती के अवसर पर, महाराजा हरि सिंह फाउंडेशन, शिवसेना (यूबीटी) और स्पोर्ट एनजीओ द्वारा संयुक्त रूप से जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुँवरानी डॉ. रितु सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। कुँवररानी डॉ. रितु सिंह के साथ मनीश साहनी, डा नवनीत कौर, डॉ दारा सिंह समेत मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने महाराजा गुलाब सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

231st birth anniversary of Maharaja Gulab:

शिवसेना प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पहले डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह के शासनकाल को जम्मू-कश्मीर साम्राज्य का गौरवशाली काल बताते हुए कहा कि जननायक महाराजा गुलाब सिंह एक साहसिक सेनानायक, अद्भुत रणनीतिकार, कुशल प्रशासक, समाजसेवक होने के साथ-साथ धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले महान व्यक्तित्व के धनी थे। महाराजा गुलाब सिंह ने कटरा में त्रिकुटा की सुंदर पहाड़ियों में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण करवाने के साथ तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों के रखरखाव के लिए धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की। महाराजा का बखान मां वैष्णो देवी के भजनों में “युग युग जीवे, तेरा जम्मू दा राजा, जिस तेरा भवन बनाया” हो, उस डोगरा शासक की यादें आज भी प्रत्येक जम्मू-कश्मीर वासी के दिलों में जीवित है।

इस मौके पर कुंवारानी डॉ. रितु सिंह ने अधीक्षक डॉ. दारा सिंह, प्रिंसिपल जीएमसी डॉ. आशुतोष, प्रोफेसर एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मीना, डॉ. जीएस सैनी, डॉ. संजीव ढींगरा समेत विजय साहनी और कई अन्य डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ सदस्यों को पदक, प्रमाण पत्र दे सम्मानित किए। कुँवरानी रितु सिंह, मनीष साहनी, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. दारा सिंह और डॉक्टरों की टीम के साथ थैलेसीमिया और ओन्को चिल्ड्रन वार्डों का दौरा किया और सभी बच्चों और उनके परिचारकों को रिफरैशमैंट वितरित की। इस मौके पर महाराजा गुलाब सिंह का एक आदमकद चित्र कुँवररानी, डॉ. रितु सिंह द्वारा एसएमजीएस अस्पताल को भेंट किया गया।

231st birth anniversary of Maharaja Gulab:

यहां से शेयर करें