कार्यक्रम में 200 रक्तदाताओं का प्रशस्तिपत्र व शाल ओढ़ाकर हुआ सम्मान 
1 min read

 कार्यक्रम में 200 रक्तदाताओं का प्रशस्तिपत्र व शाल ओढ़ाकर हुआ सम्मान 

Firozabad news  फ़िरोज़ाबाद सेवा समिति द्वारा रविवार को होटल गर्ग में किशोर अग्रवाल बंटी की माताजी स्व. श्रीमती रामवती देवी अग्रवाल की स्मृति में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 200 रक्तदानियों का प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर  सम्मान किया गया। स्वर्गीय प्रवीन अग्रवाल हिटलर को 70 बार रक्तदान करने के लिए रक्तदान के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान हेतु मरणोपरांत ‘ रक्तवीर योद्धारत्न ‘ से  सम्मानित कर ये सम्मान उनके परिजनों को भेंट किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर मनीष असीजा व महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि रक्तदान इस दुनिया का सबसे महान दान है। जनपद  में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदानियों को समिति द्वारा सम्मानित कर प्रशंसनीय कार्य किया है। किसी भी जरूरतमंद को रक्तदान से  जीवनदान मिलता है ।
           कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर व  असलम भोला ने कहा कि रक्तदानियों का सम्मान समारोह युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी अनिल गर्ग  द्वारा की गई । इस दौरान किशोर अग्रवाल बंटी,  डॉ उपेंद्र गर्ग, डॉ जलज गुप्ता, डॉ अंशुल सिंह, गोविंद अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, डॉ इमरान , प्रदीप गौतम ग्लोबल चैरिटेबल ब्लड बैंक,  सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, राम नरेश कटारा,  मोहन अग्रवाल, महेन्द्र द्विवेदी, प्रांजल सिंघल, अनुपम शर्मा, श्रीमती नूतन अग्रवाल, मीनू अरोरा , योगेश यादव, हेमलता यादव आदि मौजूद रहे थे । संचालन समिति सचिव असलम भोला ने किया ।
यहां से शेयर करें