Shikohabad Firozabad news : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस, थाना खैरगढ़ पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस की टीमों में शामिल शिकोहाबाद थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह , एसओजी प्रभारी अनुज कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह सोलंकी थानाध्यक्ष खैरगढ़, उ0नि0 मनोज पौनियां, जितेन्द्र सिंह, करनवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, रघुराज सिंह, उग्रसेन, हरवीर कुन्तल, ललित शर्मा, विमल कुमार, विशाल कुमार, विकास कुमार, हो0गा0 कौशल कुमार द्वारा सोमवार – मंगलवार की मध्य रात्रि में संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुस्तफाबाद रोड पुरातन रोड स्थित भगवती कोल्ड स्टोर के सामने चैकिंग की जा रही थी तभी एटा रोड की तरफ से 03 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 बदमाश आते हुए दिखाई दिए । पुलिस टीमों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया तो उक्त बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीमों पर फायर किया गया ।
इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा खुद को बचाते जवाबी कार्यबाही की, जिसमें एक बदमाश के बायें पैर में गोली लग गयी जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है एवं उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपने नाम राजकुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना फिरोजाबाद तथा प्रशांत पुत्र विष्णु यादव निवासी छोटी सियारमऊ थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद बताए। घायल हुए राजकुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
लूट के दौरान विरोध करने पर लोगों से करते थे मारपीट – एसपीआरए _
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एवं उनके अन्य साथियों अभय कुमार धाकरे पुत्र सुनील सिंह निवासी दिहुली थाना जसराना, शिवा का एक संगठित गिरोह है । हम लोग अपने आर्थिक लाभ के लिए लूट करने एवं चोरी करने का काम करते है । हम लोगों द्वारा पिछले दिनों कई मोटर साईकिलो की लूट की थी । जो मोटर साईकिल बरामद हुई है वह कलूपुरा चौराहे के पास से ही लूटी थी। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि लूट के दौरान विरोध करने पर लोगों से मारपीट भी करते हैं एवं उनके रुपये, मोबाइल छीन लेते हैं ।