सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में मनाया गया 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अभिनव गोपाल ने कहा कि मतदान एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है, लेकिन इसके लिए सर्वप्रथम हर नागरिक का मतदाता बनना आवश्यक है।
उन्होंने रविवार को 16वां मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6 भरें, जो आॅनलाइन या आॅफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। साथ ही समारोह में उन्होंने सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।इससे पूर्व कार्यक्रम में अपर नगरायुक्त राज बहादुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम अरूण दीक्षित समेत अन्य अधिकारियों ने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा एसआईआर में सहयोग देने वाले उद्यमियों, निर्वाचन कर्मियों, कार्यक्रम के कलाकारों, प्रबंधकों और संचालकों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया।

यहां से शेयर करें