समाधान दिवस में आईं 127 शिकायतें, 6 का हुआ निस्तारण  

Jasrana news  : जसराना तहसील सभागर में शनिवार को मुख्य विकास अ​धिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में आईं 127 ​शिकायतों से 6 ​शिकायतों का निस्तारण किया गया। अन्य ​शिकायतों को संबं​धित अ​धिकारियों को निस्तारण के  लिए सौंपा गया। इस मौके पर कस्बा एका निवासी संजय वाल्मीकि ने पट्टे में मिली जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने का आरोप लगाया। नगला बनिया निवासी भीष्मपाल ने पथवारी की जमीन पर कब्जा करने की ​शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। श्याम सिंह निवासी गांगनी दरवाजा ने जमीन की पैमाईश करा कब्जा दिलाने की मांग की।
          वहीं अन्य ​शिकायतों में अवैध कब्जों की ​शिकायतों की प्रमुखता रही। पुलिस से संबं​धित ​शिकायतें भी आई। आवास दिलाए जाने के लिए लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। सीडीओ ने संबं​धित अधिकारियों को गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसील में ईवीएम लगाकर लोगों को वोट डालने का प्र​शिक्षण दिया गया । वहीं स्वीप द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया गया । इस दौरान मौजूद लोगों को मतदान करने एवं प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। समाधान दिवस के दौरान एसडीएम आदेश सिंह सागर, ईओ जसराना अवनीश कुमार, ईओ एका सहित अन्य जिला एवं तहसील स्तरीय अ​धिकारी मौजूद रहे ।
यहां से शेयर करें