Uighur Muslims: चीन में उइगर मुस्लिमों पर यातनाएं की खबर आती रहती है लेकिन चीन पूरी हकीकत सामने नही आने देता है। इससे से जुड़े मुद्दे पर में हुई वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया। भारत के अलावा यूक्रेन, मैक्सिको, मलेशिया और ब्राजील भी वोटिंग से दूर रहे। कहा जाएं तो भारत (INDIA) समेत 11 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
अहम बात है कि चीन के खिलाफ ये प्रस्ताव लाने वाले अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन यूक्रेन इस मुद्दे पर चीन के खिलाफ वोटिंग से हट गया।
चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों के मानवाधिकार की स्थिति पर बहस को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानीUNHRC में लाया गया प्रस्ताव पास नहीं हो पाया। भारत के चीन के खिलाफ वोटिंग न करने की काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग करते हुए उइगर मुस्लिमों अधिकारों की बजाय चीन का साथ दिया है। अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानीUNHRC में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों के उत्पीड़न पर बहस को लेकर एक प्रस्ताव लाया गया।
प्रस्ताव के पक्ष में डाले वोट
इस प्रस्ताव को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन जैसे देशों के ग्रुप ने पेश किया था। इसके लिए 47 सदस्यों वाली न्छभ्त्ब् में वोटिंग हुई और फैसला चीन के पक्ष में रहा।
पाक ने दिया चीन का साथ
19 देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया, यानी चीन का साथ दिया। इनमें पाकिस्तान और इंडोनेशिया समेत कई मुस्लिम देश भी शामिल थे।