10 वर्षीय बच्चे को 12 घंटे में ढूंढकर सौंपा परिजनों को  

shikohabad news : पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ ऑपरेशन मुस्कान ” के तहत  सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के  प्रयासों के फलस्वरुप घर से चारा लेने गये 10 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है । बच्चे को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा शिकोहाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
        जानकारी के अनुसार  कर्मवीर सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम आमरी ने मंगलवार  को रात 8 बजे डायल-112 पर सूचना दी कि उनका बेटा उम्र करीब 10 वर्ष घर से अकेला बकरी के लिए खेतो से चारा लेने गया था, जो अभी तक घर वापस नही आया है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रवीन तिवारी व प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद अनिल कुमार सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर गुमशुदगी का मामला पंजीकृत किया गया । साथ ही बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीमों का गठन करते हुए सोशल मीडिया पर व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार किया गया जिसके फलस्वरुप करीब 12 घण्टों के अंदर बुधवार सुबह के वक्त में बच्चे को सुभाष तिराहे से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसएसआई योगेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार शामिल रहे।
यहां से शेयर करें