पांच वर्षों में उत्तर रेलवे के 10 बड़े स्टेशन होंगे हाई-टेक: अश्विनी वैष्णव

New Delhi news  यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अगले पाँच वर्षों में प्रमुख शहरों की नई रेलगाड़ियों की संचालन क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उत्तर रेलवे के तहत 10 प्रमुख स्टेशनों नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार और बरेली को इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के लिए चुना गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कार्य देश के सबसे बड़े परियोजनाओं में से एक है। मौजूदा स्टेशन भवन को हटाकर प्लेटफॉर्म नंबर 01 और 16 के पास दो नई स्टेशन इमारतें बनाई जाएंगी। नया स्टेशन परिसर 1,09,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगा, जो वर्तमान 17,274 वर्ग मीटर की तुलना में छह गुना बड़ा होगा। यह स्टेशन प्रतिदिन सात लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इसमें एलिवेटेड रोड, पार्किंग, एप्रन एरिया और मेट्रो व शहरी ट्रैफिक के साथ बेहतर इंटीग्रेशन की योजना बनाई गई है।

जम्मूतवी और बरेली स्टेशनों पर अपग्रेड कार्य 

जम्मूतवी स्टेशन पर चल रहे विस्तार कार्यों में चार नए प्लेटफॉर्म, सात स्टेबलिंग लाइनें और अतिरिक्त पिट लाइन बनाई जा रही हैं। इससे ट्रेन परिचालन में तेजी आएगी और मेंटेनेंस व्यवस्था सुदृढ़ होगी। वहीं, बरेली जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग और पिट लाइन विस्तार प्रस्तावित है, जिससे स्टेशन पर 24 कोच वाली ट्रेनों का संचालन सहज हो सकेगा।

राष्ट्रव्यापी संपर्क का नया युग 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे नेटवर्क के इस विस्तार से भीड़भाड़ में कमी आएगी, परिचालन दक्षता बढ़ेगी और देशव्यापी संपर्क मजबूत होगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यों को तत्काल, अल्पकालिक और दीर्घकालिक चरणों में पूरा किया जाएगा, ताकि यात्रियों को लाभ शीघ्र मिल सके।

New Delhi news

यहां से शेयर करें