नोएडा। बिशनपुरा के रहने वाले एवं कांग्रेस नेता रघुराज सिंह एवं समाजसेवी बिजेंदर सिंह (मुंशी जी) के भाई गजराज सिंह का स्वर्गवास 6-7-2018 दिन शुक्रवार को हो गया है। उनकी अरिष्टी 18 जुलाई दिन बुधवार को होनी है।
गांव बिशनपुरा सेक्टर-59 नोएडा स्थित घर में श्रृद्धांजली सुबह 10 बजे और प्रसादभोग 11 बजे होगा।