स्वच्छता की ओर बढ़े पुलिसकर्मियों के कदम

नोएडा। पुलिस ने भी अब स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। इस क्रम में आज थाना सेक्टर- 20 में महिला पुलिस कर्मियों के लिए नया शौचालय बनाया गया है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि हमें स्वच्छता के लिए ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए।  थानों में पुलिसकर्मियों के लिए शौचालयों की व्यवस्था को दुरुस्त कराने पर ध्यान दिया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि जन सहयोग शौचालय का निर्माण किया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता संजय बाली, विनोद शर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, ऋषिपाल अवाना व भाजपा के कई अन्य नेता मौजूद थे।

यहां से शेयर करें