स्कूल बसों पर परिवहन विभाग ने कसा शिंकजा

नोएडा। परिवहन विभाग ने स्कूल बसों को जांचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग की। एआरटीओ (प्रशासन) एके पांड्ेय ने बताया कि समय-समय पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाती है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दूसरी ओर प्रवर्तन की ओर से कमिश्यल वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए चैकिंग की जा रही है। बीते दिन अभियान चला कर 52 व्यवसायिक वाहनों का चालान कर 28 वाहनों को बिना टैक्स , बिना फिटनेस , बिना परमिट और ओवरलोड संचालित होने जैसे विभिन्न अभियोगों में निरुद्ध किया गया । परिवहन विभाग बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कस रहा है। फिलहाल परिवहन विभाग के पास नोएडा में विभाग के पास पर्याप्त मैन पावर नहीं है।

यहां से शेयर करें