सुषमा अबूधाबी पहुंचीं पाक ने किया बहिष्कार

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी भारी तनाव के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए आबूधाबी पहुंच गई। जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने इस बात पर सख्ती दिखाते हुए पाक के विदेश महमूद कुरैशी ने कहा कि हम इस सम्मेलन का बहिष्कार रकता हूं। बता दें कि इस्लामिक सहयोग संगठन के एक सम्मेलन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर हिस्सा लेंगी।० इस बीच पाकिस्तान भी अब इस कार्यक्रम में शिरकत करने को तैयार हो गया है। पहले पाकिस्तान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहता था, क्योंकि भारत भी इस कार्यक्रम का हिस्सा था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की इस्लामी मुल्कों के साथ जुड़ाव को पहचानते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वाज अबूधाबी पहुंची हैं।

यहां से शेयर करें