सीएम से कमिश्नर दफ्तर का उद्घाटन कराने की तैयारी

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज दिल्ली में चुनावी सभाएं शुरू हो रही हैं। नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दफ्तर के उद्घाटन के लिए सीएम से समय मांगा है।
दफ्तर को दुरुस्त कर उद्घाटन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि आज या कल में सीएम से समय मिलते ही इसका उद्घाटन करा दिया जाएगा। मालूम हो कि सेक्टर-108 स्थित ट्रैफिक पार्क में पुलिस कमिश्नर का दफ्तर बनाया गया है। यहां उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पुलिस ने हर प्रकार की तैयारी कर ली है। उसके लिए प्राधिकरण और अन्य ठेकेदारों से रात में ही काम पूरा करा लिया गया। पुलिस अब उनके स्वागत की तैयारी में जुटी हुई है। दरअसरल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीचो-बीच सेक्टर-108 पड़ता है। इसलिए कमिश्नर आलोक सिंह ने इस स्थान को चुना है ताकि दोनों शहरों से लोग आसानी से आ जा सके।

यहां से शेयर करें