साइबर क्राइम का अधिकारी बताकर 77 हजार ठगे

Ghaziabad news : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड में रहने वाली एक युवती को साइबर अपराधियों ने साइबर क्राइम का अधिकारी बताकर प्रतिबंध और गैरकानूनी समाज के व्यापार में आधार कार्ड का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए डरा और धमकाकर 77 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी द्वारा कैसे को रखा दफा करने के नाम पर बताए गए बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Ghaziabad news :

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड की एक सोसाइटी में रहने वाली अपेक्षा नागर ने इंदिरापुरम थाने में साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि उसके पास फेडेक्स कंपनी से फोन आया कि उसके नाम पर कुछ गैर कानूनी सामान का व्यापार किया जा रहा है जिसमें उसके आधार कार्ड का प्रयोग हो रहा है। इस दौरान उसे 98889 रुपए का नोटिस भेजा गया और बताया गया कि यह पैसे उसे अकाउंट से भेजने हैं जो की 1 मिनट के अंदर वापस हो जाएंगे। पीड़िता का आरोप है कि साइबर अपराधियों ने इस दौरान उसके बैंक अकाउंट से 77 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें