नोएडा। थाना सेक्टर-39 के अंतर्गत मंगलवार रात करीब 9 बजे गोल्फ कोर्स के पास साइकिल सवार चंदा कांचा काम के बाद अपने घर जा रहा था। जिस वक्त तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार संख्या एचपी 52 सी 0 522 ने साइकिल सवार को पीछे से तेज टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। साइकिल सवार को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकट ही मौजूद भारद्वाज हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।