सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास नीति को सार्थक करते हुए विकास कार्य करवाए हैं। सरकार ने लाभांवित योजनाओं को क्रियांवित करते हुए आमजन को सीधा लाभ पहुंचाने का काम किया है। सांसद धर्मबीर सिंह शुक्रवार को तोशाम में स्थित पंजाबी धर्मशाला में जनसुनवाई दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनी और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया। सांसद ने समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ करीबन एक घन्टे की मैराथन बैठक
आमजन से शिकायतें लेने के बाद सांसद धर्मबीर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक समस्या पर चर्चा की और समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने खानक से बागनवाला सड़क मार्ग, ढाणियों में पेयजल लाइन, खावा में पेयजल समस्या, विभिन्न गांवों से मिली बिजली की शिकायत, गलियों के निर्माण आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी तत्परता से काम कर समस्याओं का निदान करें।
सांसद ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधूरे पड़े कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करवाए जाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की छू रहा नई ऊंचाईयां
इससे पहले लोगों से रूबरू होते हुए सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में ‘नेशन फर्स्ट’ के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में ‘अभूतपूर्व’ विकास देखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने बीते 9 वर्षों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ देशवासियों की आशा, अभिलाषा एवं आकांक्षाओं को पूर्ण किया है। सांसद ने कहा कि पीएम ने इस सोच के साथ काम किया है कि, 140 करोड़ नागरिकों तक सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व पटल पर अपनी नई मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा की पिछले 9 वर्षों में पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का कायाकल्प हो गया है। हमारा देश दुनिया की सबसे शक्तिशाली पावर बनने जा रहा है। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण आज दुनिया में किसी भी तरह के घटनाक्रम के बाद पूरे विश्व की नजर भारत की तरफ रहती है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक विजन दिया है, जिसके तहत भारत वर्ष 2047 में दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में आगे आएगा।
पिछले 9 वर्षों में पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ कायाकल्प
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 21वीं सदी के भारत में नए कीर्तिमान हासिल कर रही है। मोदी सरकार का बीते 9 सालों का कार्यकाल नवनिर्माण एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास की नई ऊचांईयों को छू रहा है। सांसद ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चरखी दादरी में 19 जुलाई को रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक अभियन्ता विक्रम मोर, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, कार्यकारी अभियंता शशिकांत, एसडीओ विक्रम पूनिया, सिंचाई विभाग से एसडीओ अमित कुमार, बिजली निगम से एसडीओ महेश श्योराण व चेतन, जन स्वास्थ्य विभाग से कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार, बिजली निगम से कपूर सिंह व पंचायती राज से करण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा धर्मबीर नेहरा, महेंद्र कैरू, तोशाम के सरपंच राजेश कुमार, व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला भिवानी के चेयरमैन रविन्द्र बापोड़ा, पंचायत समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि सोनू पंघाल, भाजपा के पूर्व जिला प्रधान नन्दराम धानिया, सुधीर चांदवास, तोशाम मंडल प्रधान विक्की महता, मंडल प्रधान अशोक दुल्हेड़ी, रामफल टाला, नरेश द्वारका, मास्टर अश्वनी, सुभाष कक्कड़, सूनील सूरा, छतर सागवनिया, विकास सिंगला, महेंद्र पंघाल, राजेन्द्र अग्रवाल, पवन लक्ष्मणपुरा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।