ग्रेटर नोएडा। विगत दिवस देर शाम जनपद गौतम बुद्ध नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में बी एन सिंह , जिलाधिकारी ,गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में दिनांक 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 2019-20 की ग्राम पंचायत विकास योजना बनाए जाने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई । जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए सरकार की जीपीडीपी योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। अत: ग्रामीण विकास के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के द्वारा इस संबंध में जो समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया है उसका अनुपालन सुनिश्चित करते हैं प्रत्येक अ_ासी ग्रामों की विकास योजना तैयार करने की कार्रवाई की जाए ताकि सभी ग्रामों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में ग्राम की योजना को मूर्त रूप प्रदान करने से पूर्व विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी अपनी योजनाओं का सभी ग्रामों में व्यापक स्तर पर चार प्रसार किया जाए ताकि स्थानीय जनता की आवश्यकता के आधार पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, द्वारा इस संबंध में मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए निर्देशों के संदर्भ में विस्तार से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी /एडीओ पंचायत अन्य अधिकारीगण एवं ग्राम पंचायत सचिवों ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत राज अधिकारी गौतम बुद्ध नगर वीरेंद्र सिंह द्वारा बैठक का संचालन किया गया। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*