संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन-मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नोएडा। संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले विभिन्न संगठन जैसे अखिल भारतीय गुर्जर परिषद किसान सभा जय जवान जय किसान सीटू हिंद सेवा समिति प्रगतिशील जन आंदोलन स्थानीय युवाओं को योग्यता के अनुसार जिले में लगी सैमसंग सहित सभी औद्योगिक इकाईयो मैं 50प्रतिशत रोजगार मर पॉलिसी बनवाने किसानों की विभिन्न मांगे बैकलिज आबादी निस्तारण 10 परसेंट प्लॉट की मांग को लेकर विभिन्न विभिन्न तरीके से अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए पिछले कई महीने से आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले आंदोलन का प्रतिनिधिमंडल किसानो की आबादी बैकलीज 10 परसेंट 50 परसेंट रोजगार पंचायत चुनाव की मांग को लेकर मीटिंग करते हुए और हर मुद्दे पर विस्तृत जानकारी के साथ अपनी बात रखते हुए औद्योगिक मंत्री सतीश महाना व आबकारी प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह दादरी विधायक तेजपाल नागर को मिलकर ज्ञापन सौंपा प्रति निधि मंडल ने आज आबकारी प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह व 24 सितम्बर को औद्योगिक मंत्री सतीश महाना से मीटिंग की इस अवसर पर एडवोकेट रविंदर भाटी, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद डॉ रूपेश वर्मा, मनोज डाढ़ा, वीरसिंह नागर, रणवीर, मास्टर बिजेन्दर एडवोकेट देवीसिंह मास्टर हरिन्दर खारी राजनगर उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें