शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश के दो कमांडर ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। ददक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इसमें एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है. गहंड इलाके में सेना को दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी. सेना के जवानों ने आतंकियों को चारों ओर से घेरकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में सेना की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां एक साथ लगी थीं. आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गहंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके शनिवार सुबह तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश कर ही रहे थे कि आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यहां से शेयर करें

48 thoughts on “शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश के दो कमांडर ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

  1. Women who received radical mastectomies suffered disability and disfigurement but did not live a day longer than women who received simple mastectomies where to buy cialis online forum Quistes de amibas 2 gr diarios por 3 dГ­as En Trichomonas se debe dar tratamiento a la pareja Caja x 4 de 250 mg 59

Comments are closed.