नई दिल्ली। मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। जिसके चलते आज सुबह पुलिस आरोपी निखिल हांडा को मौका-ए-वारदात पर लेकर पहुंची। जहां कत्ल में इस्तेमाल किए गए चाकू की तलाश की जा रही है। इसके बाद पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी हांडा को लेकर मेरठ जाएगी।
दिल्ली पुलिस की टीम सुबह दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर इलाके में जा पहुंची। जहां शैलजा की हत्या की गई थी। पुलिस निखिल हांडा को एक बार फिर मौका-ए-वारदात पर लेकर आई है। यहां आसपास काफी जंगल है। इसी जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। करीब 25 पुलिस कर्मियों की टीम मैसिव सर्च ऑपरेशन में जुटी है।
दरअसल, पुलिस उस हथियार को बरामद नहीं कर पाई है। जिससे शैलजा की हत्या की
गई थी।