शिव भक्त कांवडिय़ो का तांडव जारी, दिल्ली के बाद अब बुलंदशहर में पुलिस जीप के परखच्चे उड़ाए
बुलंदशहर में कांवडिय़ों ने पुलिस जीप पर लाठियां बरसाईं
बुलन्दशहर। शिव भक्त कांवडिय़ों के तांडव का एक और मामला सामने आया है। इस बार दिल्ली के मोतीनगर के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है, जहां कांवडिय़ों ने पुलिस जीप की तोड़-फोड़ की है। कांवडिय़ों ने जमकर उत्पात मचाया और किसी बात पर कांवडिय़ों की भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब एक कांवडिय़े को रोकने की कोशिश का तो कांवडिय़ों ने पुलिस वैन पर भी जमकर तोडफ़ोड़ की।
खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवडिय़ों ने स्थानीय लोगों से झड़प के बाद पुलिस वाहन को तोडफ़ोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 10 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले दिल्ली के मोतीनगर इलाके में सावन माह के दौरान कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और एक कार को बुरी तरह तोड़-फोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सड़क पर चलते समय कार उनमें से कुछ कावडिय़ों को छू गई थी। उन्होंने एक कार को लाठियों से वार करके तोड़ डाला। कार की मालकिन ने मेट्रो स्टेशन में छिपकर जान बचाई।