नोएडा। सेक्टर-18 स्थित रेडिसन होटल में चल रहे नोएडा डायलॉग के दूसरे सेशन में विधायक पंकज सिंह और सिकंद्राबाद विधायक बिमला सोलंकी ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया।
इस दौरान पंकज सिंह ने अपने संबोधिन में कहा कि नोएडा में हमने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र काम किया है। हमने नोएडा के सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट मीटिंग की शुरूआत कराई है। सफाई और स्वच्छता से कूड़े के निस्तारण पर भी हम लगातार काम कर रहे हैं। सुरक्षा के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे आने वाले कुछ महीनों में नोएडा में 650 सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे। जिससे नोएडा निवासी खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें। कानून व्यवस्था पर लगातार काम हो रहा है। भूमाफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है।
सिकंद्राबाद विधायक विमला सोलंकी ने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण है लेकिन सरकार द्वारा जमीन का अधिग्रहण लगातार किया जा रहा है इसलिए हमें किसानों के लिए वैकल्पिक रोजगार पर फोकस करना होगा।
साथ ही सोइल टेस्ट करके हमें जैविक खेती के पर ध्यान देना होगा।