वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी वर्ग का देश के विकास में अहम् योगदान : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी वर्ग नें बहुत उत्साह के साथ दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त किया। जिसमे वैश्य अग्रवाल समाज, व्यापारी वर्ग एवं अन्य समाज के लोगो नें हज़ारो की संख्या में सम्लित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता देशभंधु गुप्ता ने की । कार्यक्रम में एन.डी. गुप्ता, संसद सदस्य , (राज्यसभा), श्री वजिंदर गर्ग, राजिंदर नागर, राजेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, सतीश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, नितिन गोयल, सौरभ गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रदीप मितल, सत्यप्रकाश गुप्ता, विपिन कुमार, वरिंदर गर्ग को भी वैश्य समाज की और से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें कहा की देश और समाज में अग्रवाल समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । उन्होनें अग्रवाल समाज से अपील की वह आम आदमी को दान दे । उनके द्वारा दिए गई दान से दिल्ली के सैकड़ो सरकारी स्कूल और अस्पतालो का भी कायाकल्प हो सकता है । उसका पुण्य आप सबको मिलेगा। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता नें कहा सभी राजनैतिक दलो द्वारा वैश्य अग्रवाल समाज एवं व्यापारी समाज को उपेक्षित करने का प्रयास किया गया एवं दिल्ली से ऐसे लोगो को राज्यसभा में भेजा गया जिनका दिल्ली की समस्याओ से कोई लेना-देना नहीं रहा । इस के विपरीत अरविंद केजरीवाल जी को जब राज्यसभा में अपने प्रतिनिधि भेजने का मौका मिला तो उन्होने तीन में से दो सीटे वैश्य अग्रवाल समाज को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर प्रदान की जिससे दिल्ली की जनता की आवाज़ सांसद में प्रभावी तरीके से उठाई जा सके।
डॉ. सुशील गुप्ता नें आगे कहा दिल्ली देश की राजनैतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि व्यपारिक राजधानी भी है । दिल्ली के व्यापार से भारत सरकार को हज़ारो करोड़ रूपए का कर इकठा होता है, लकिन पिछले 20-25 वर्षो से भारत सरकार दिल्ली के कारोबार को तहस-नहस करने पर तुली हुई है । कभी सीलिंग के नाम पर, तो कभी अवैध निर्माण के नाम पर, तो कभी पर्यावरण के नाम पर । इस के विपरीत अरविंद केजरीवाल सरकार नें दिल्ली के व्यापारियों को सम्मान देने का काम किया है । उनको भयमुक्त होकर ईमानदारी से व्यापार करने का अवसर प्रदान किया है । यही कारण है कि दिल्ली का व्यापारी वर्ग अरविंद केजरीवाल से खुश है एवं इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहता है।

यहां से शेयर करें