वसूली का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित

नोएडा। ऑटो चालक से वसूली का विडियो वायरल होने के बाद सेक्टर-11 की हरिदर्शन चौकी पर तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

यह विडियो कई वट्सऐप ग्रुप पर आने के बाद एसएसपी ने विभागीय जांच करने की घोषणा की। थाना सेक्टर-24 के एसएचओ ने बताया कि विडियो में दिख रहा सिपाही अरविंद कुमार है।

सूत्रों के मुताबिक अरविंद दिल्ली से नोएडा में घुसने वाले ऑटो चालकों से वसूली करता था। विडियो में वह बंद किए गए एक ऑटो को छोडऩे की एवज में ड्राइवर से 5 हजार रुपये मांग रहा है। इसी बीच दूसरे युवक ने विडियो
बना लिया।

यहां से शेयर करें