लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें : डीएम

नोएडा। जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि आज लोकतंत्र के महाकुंभ के लिए जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान अनवरत रूप से संचालित है। अत: सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें और भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी मतदाताओं से यह भी आह्वान किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी असामाजिक तत्व को विघ्न डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यदि ऐसा कोई भी प्रकरण संज्ञान में आया तो उसके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यहां से शेयर करें

24 thoughts on “लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें : डीएम

Comments are closed.