नोएडा। बसपा-सपा गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी का नाम घोषित होते ही सुर्खियों में आए बाइक बोट कंपनी के मालिक संजय भाटी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं।
उनका टिकट भी कट चुका है और अब लॉजिक ग्रुप ने भी उनके खिलाफ कदम उठाया है। गणतंत्र दिवस के दिन एक समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर इंडिपेंडेंट टीवी लॉन्च किया गया। इस विज्ञापन में कई आकर्षित बिंदु भी बताए गए। संजय भाटी ने इस विज्ञापन में अपना फोटो भी छपवाया है । इसके साथ ही दफ्तर का एड्रेस लॉजिक साइबर पार्क टावर-14 सेक्टर-62 दर्शाया गया था, लेकिन आज लॉजिक्स गु्रप में विज्ञापन छपवा कर इसका खंडन किया है।
लॉजिक्स ग्रुप का कहना है कि उनकी बिल्डिंग में इस तरह के चैनल का कोई भी दफ्तर नहीं है। इससे लोग भ्रम की स्थिति में न आएं। जय हिंद जनाब ने संजय भाटी से बात करने के लिए फोन किया तो वे उपलब्ध न हो सके। वहीं बाइक बोट कंपनी में भी निवेश करने वाले लोग बेहद बेचैन हैं क्योंकि उन्हें अब रिटर्न नहीं मिल रहा।