उपचार के दौरान एक की मौत, दो गंभीर
दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोट के पास तड़के एक बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर हैं।मिली जानकारी के अनुसार गांव कोट निवासी कुणाल बाइक पर अपनी मां एवं भाई के साथ दादरी जा रहा था। जैसे ही गांव से बाहर निकला तभी गाजियाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस चालक मौके से भाग निकला। उपचार के दौरान 28 वर्षीय कुणाल की मौत हो गई है।इस संबंध में पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक निजी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।