रोडवेज बस गड्ढे में गिरी एक की मौत, दस घायल

सुबह करीब 5:30 बजे बस लुहारली टोल प्लाजा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। यह बस शाहजहांपुर डिपो की है।

नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लुहारली टोल प्लाजा के पास एक रोडवेज बस बुलंदशहर से गाजियाबाद की ओर जाते वक्त अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रोडवेज बस यात्रियों को लेकर गाजियाबाद की ओर जा रही थी। सुबह करीब 5:30 बजे बस लुहारली टोल प्लाजा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों में रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। यह बस शाहजहांपुर डिपो की है। इसमें 10 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस चालक को नींद आ गई थी जिस कारण वह संतुलन खो बैठा।

यहां से शेयर करें