रूपवास मे गिरी प्राईमरी स्कूल की छत

नोएडा। रूपवास गाँव स्थित सरकारी स्कूल की छत बारिश के दौरान 1 महीना पहले गिर गयी है। जिसके बारे में जिला प्रशाशन को सूचित कर दिया गया था लेकिन अभी तक किसी के कान पर जू नही रेंगी ह।ै स्थानीय विधायक तेजपाल नागर को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है लेकिन उन्होंने भी स्कूल की मरम्मत कराने में कोई दिलचस्पी नही ली है ऐसा लगता है के शाशन और प्रशाशन किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर
रहे है।

स्कूल के अध्यापक बच्चो को खुले आसमान के नीचे पढ़ाने को मजबूर है।उधर आल नोएडा स्कूल पेरेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया के इस स्कूल को गाँव के लोगो के सहयोग से उनके पिता चौधरी बिहारी सिंह ने 48 वर्ष पूर्व बनवाया था बाद में उनके प्रयास से एन टी पी सी दादरी द्वारा 2 कमरों का निर्माण 1990 में कराया गया जिला स्तर पर विद्यालय को कोई मदद नही मिली।

यतेंद्र कसाना ने कहा है कि यदि स्कूल की मरम्मत एक सप्ताह के अंदर नही करी गयी तो स्कूल के बच्चो को लेकर जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव किया जाएगा।

यहां से शेयर करें