दादरी। दादरी रेलवे रोड स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी में राम के राज्याभिषेक की तैयारी के मंचन के साथ रविवार को रामलीला शुरू हुई। सभी देवता भगवान राम के राज्य अभिषेक की खबर सुनकर व्याकुल हो उठते हैं उनका कहना है कि राम जी ने राक्षसों के नशा के अवतार लिया है। देवता लोग मां सरस्वती की वंदना करते हैं जिससे कि दासी मतना की वृद्धि फेरी जा सके रानी केकई दशरथ से दोनों वरदान मांगती है भगवान राम दशरथ से वन जाने की इजाजत मांगते हैं सीता भी राम के साथ वन जाने को तैयार हो जाती है लक्ष्मण भी साथ हो लेते हैं दशरथ मंत्री सुमित को आज्ञा देते हैं कि वह रथ लेकर राम के साथ जाएं कुछ दिन घुमा कर सरिए पान करा कर वापस अयोध्या ले आए राज्य में हाहाकार मच जाता है इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल मनोज गोयल संजय शर्मा चंद्रभान सुंदरलाल शर्मा बोबी भाटी नवीन कुमार रामनिवास बिधूड़ी रघुराज सिंह आदि लोग मौजूद थे।